रायपुर। अश्वनी नगर इलाके में हुए चाकूबाजी मामले में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। दोनों बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस ने जुलूस निकाला है। पुलिस आरोपियों को लेकर पैदल सड़क पर घूम रही है। साथ ही आरोपियों से दोबारा ऐसा अपराध नहीं करने के लिए नारे भी लगवाए गए। कल पुलिस ने किया था गिरफ्तार – प्रार्थी अनिल डडसेना ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डंगनिया स्कुल पानी टंकी के पीछे खदान बस्ती मंथ रहता है।
प्रार्थी का बड़ा भाई सुनील डडसेना अपने दोस्त टिल्लू उर्फ तुलेश्वर व उसके साथी के साथ अश्वनी नगर तरफ पैदल घुमने गया था। उसी समय पुरानी बातों को लेकर टिल्लु उर्फ तुलेश्वर तथा उसके साथी ने प्रार्थी के बड़े भाई सुनील डडसेना को अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए टिल्लु उर्फ तुलेश्वर ने अपने पास रखें चाकू से सुनील डड़सेना के दोनों पैर के जांघ में तथा बायें हाथ में मारकर चोट पहुंचाकर वहां से फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 35/22 धारा 294, 506, 323, 324, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा अपने वाहन में सुनील डड़सेना जो काफी गंभीर रूप से घायल हो चुका था, को त्वरित ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। पुलिस की तत्परता से घायल को समय पर अस्पताल लाने से उसकी जान बचायी गयीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार पतासाजी व रेड कार्यवाही करते हुए घटना के आरोपी तुलेश्वर सोनकर उर्फ टिल्लू एवं अमन गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों तथा सुनील डडसेना एक ही मोहल्ले में रहते है तथा पुरानी बातों को लेकर आरोपियों ने सुनील डड़सेना को चाकू से मारकर चोट पहुंचाकर घायल किये थे।