10 लाख की लागत से परसदा में दो सी सी रोड निर्माण का हुआ भूमि पूजन
आरंग। ग्राम पंचायत परसदा के ग्रामीणो की मांग पर
कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया के अनुशंसा पर ग्राम पंचायत परसदा चकवे में 10 लाख रु की लागत से ग्राम के मुख्य गली घासी दास चौक से शिव मंदिर तक 5 लाख रु और उचित मूल्य दुकान से रंग मंच तक 5 लाख की लागत सी सी रोड निर्माण का भूमि पूजन खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग के हाथों संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय हैं कि कई सालो से ग्राम पंचायत परसदा के ग्रामीण गांव के गलियों मे कीचड़ से परेशान थे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ग्राम परसदा नये पंचायत के रूप अस्तित्व में आये है और यह विकास कार्य एक के बाद एक सौगात के रूप मिलना, क्षेत्र वासियों बड़ी खुशखबरी है, बरसात के दिनों में ग्रामीणों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, अब गांव मे सी सी रोड निर्माण होने से ग्राम के वार्ड 1 से लेकर 6 वार्ड तक के लोगों को पक्की सड़क बनने से आवागमन में सुविधा होगी।
वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग , दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य रायपुर, प्रीति चंद्र शेखर साहू जनपद सदस्य, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, भगवती धुरधर-जोन अध्यक्ष,राजेश धुरधर महामंत्री ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर, दुर्गेश साहू-सरपंच ग्राम भैंसा, कोमल साहू-सरपंच ग्राम पंचायत परसदा, उप सरपंच श्याम लाल, पारस साहू-अध्यक्ष ग्राम सभा ,नसीब, सूरज यादव, डोमनटिका राम, पारस राम साहू पंच , रेखू राम साहू समेत गाव मे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।