छत्तीसगढ़

प्रदेश में जिले के खरीदी केंद्रों से 84 फीसदी धान उठाव मिलर्स ने किया….

धमतरी। जिले में चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य में खरीदे गए 4,31, 397 एम टी धान में से मिलर्स द्वारा 84% धान का उठाव सीधे खरीदी केंद्रों से कर लिया गया है। अभी खरीदी केंद्रों में उठाव के लिए 68, 006 एम टी धान बचा है। कलेक्टर पी एस एल्मा ने आज प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा दोपहर 3.30 बजे से ली गई वीसी में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज़िले के 198 पंजीकृत मिलर्स से 724728 एम टी धान उठाव का अनुबंध किया गया है।

इसके विरुद्ध 3,79,956 एम टी धान का डी ओ जारी और मिलर्स द्वारा 3,63,390 एम टी धान का उठाव किया गया। मिलर्स द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम में 65,114 एम टी, भारतीय खाद्य निगम में 1,24,473 एम टी कुल 1,89,588 एम टी चावल जमा किया गया है। इसके अलावा अन्य ज़िलों गरियाबंद, बालोद, कांकेर, महासमुंद के समितियों से भी मिलर्स द्वारा जारी डी ओ 67,200 एम टी धान के विरुद्ध 91% अर्थात 61,226 एम टी धान उठाव कर लिया गया है।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि चूंकि ज़िले के खरीदी केंद्रों से मिलर्स धान उठाव 84% है, इसलिए तय समय सीमा 15 मार्च तक शेष धान का उठाव भी कर लिया जाएगा। ज़िले के कुरूद स्थित भाठागांव, धमतरी के भोयना और निकट के संग्रहण केन्द् चिटौद में बालोद, कांकेर और राजनांदगांव ज़िले से प्राप्त 83,901 एम टी धान संग्रहित किया गया है। इस मौके पर एफ सी आई रैक मूवमेंट की माहवार की जानकारी दी गई। बैठक में खाद्य, मार्कफेड, एफसीआई, नान इत्यादि के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button