प्रवासी जनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर संपन्न
आरंग। ग्राम पंचायत कुटेला एवं अमोदी में प्रवासी जनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को निशुल्क बीपी, शुगर जांच, एचआईवी, वीडीआरएल जांच किया गया तथा सभी प्रकार के मौसमी बीमारियों के मरीजों को जांच कर उपचार हेतु दवाइयां दिया गया।
जिसमें दोनों हेल्थकेयर मिलाकर लगभग 253 लोगों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ग्राम पंचायत कुटेला के सरपंच श्रीमती ममता पवन कुमार चंद्राकर तथा ग्राम पंचायत अमोदी के सरपंच पुनीत राम साहू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आईसीटीसी से काउंसलर चंद्रशेखर राव, एमएलटी श्रीमती रीना धनगर, श्रीमती सत्यभामा निषाद आयुर्वेद औषधालय से आयुर्वेद चिकित्सक प्रशांत रावत,श्रीमती रत्ना रावत, कुलदीप चंद्राकर ,सूर्या और भूषण सूर्यवंशी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से सी एच ओ अलका राय, यशोदा साहू, मोतीलाल साहू, तिलेश्वरी पात्रे अशोक कुमार देवांगन, सहित अन्य सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
इसी कड़ी में समर्थन संस्था रायपुर से डीआरपी रितु वर्मा, जोना सुपरवाइजर ईश्वर प्रसाद वर्मा ज्योति शर्मा लिंक वर्कर केशव धीवर, टीकाराम, लेखचंद,भागलाल,डगेश्वरी, पूनम मिश्रा, सरिता यादव, भोले शंकर, चंद्रिका पाटिल ,भूषण साहू तथा मितानिन श्रीमती झालेश्वरी धीवर, बसंती वैष्णव, जया यादव, सत्यभामा इन सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम को संपन्न किया गया।