मनरेगा से ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार, बैहार पंचायत ने किया मंत्री डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित
आरंग। रायपुर जिले के ग्राम पंचायत बैहार (आरंग) के आश्रित ग्राम घुमराभाठा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से आमजन को रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने एवं आर्थिक लाभ पहुंचाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है ।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2006 में प्रारंभ की गई। इस योजना ने वास्तव में ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल डाली है। निश्चित रूप से मनरेगा न केवल ग्रामीण रोजगार के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है बल्कि इसने ग्रामीणों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारने का मौका भी प्रदान किया है।
ऐसे ही कहानी है ग्राम पंचायत बैहार की है जहाँ नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से सतत गति से मनरेगा कार्यों की सौगात ग्रामीणों को प्राप्त हो रहीं हैं।
जिसके लिये समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बैहार( घुमराभाठा ) ने नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।