बालोद। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने खाताधारकों के पैसों का हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। इसमें बैंक के कर्मचारियों ने लगभग 400 से अधिक किसानों के जमा खाता से रुपए निकाले हैं। कर्मचारियों द्वारा 18 लाख से अधिक रुपए हेराफेरी करने का मामला है। जिसके बाद किसानों की शिकायत पर पुलिस ने तीन कर्मचारियों पर FIR दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के निपानी स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एक खाताधारक अपना एफडीआर तोड़ने और पैसे निकालने गया था। जब उनके खाते में पैसा नहीं होने की जानकारी मिली तब एक-एक कर अन्य खाताधारकों के पैसे से भी उनके खाते से गायब मिले। अब तक 430 खाताधारकों ने खाते से पैसे गायब हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें से 5 खाताधारकों के लेनदेन की गहराई से जांच करने के बाद शाखा प्रबंधक, कैशियर और लिपिक के खिलाफ बालोद थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है खाताधारकों को फिक्स डिपॉजिट कराने की बात कहकर हाथ से लिखकर केवल चेक दिया गया, लेकिन बैंक की वेबसाइट पर एंट्री नहीं था यानी पैसे कर्मचारियों की जेब में गया था। वहीं, सारा काम लिखित रूप से किया जा रहा था। यहां तक पासबुक में भी लेनदेन की एंट्री भी पेन से लिखकर की जाती थी। अब तक लाखों रुपए की हेराफेरी हो चुकी है और सैकड़ों खाताधारकों के खाते की जांच बाकी है।
मामले में बालोद थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि खाताधारकों की शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध धारा 420, 409, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अभी तक 18 लाख 30 हज़ार रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। जांच में रुपयों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।