गांजा व अवैध शराब बिक्री से सिवनी का माहौल अशांत, प्रभावी कार्यवाही की मांग
आरंग। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवनी का माहौल गांजा व अवैध शराब बिक्री की वजह से अशांत है । यह असामाजिक गतिविधि गोढ़ी से सिवनी जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर धान उपार्जन केन्द्र के ठीक सामने संचालित हो रहा है जो गोढ़ी के सीमा में पड़ता है । इसका संचालन नजदीकी ग्राम के निवासी एक पिता – पुत्र पर करने का आरोप है । शिकायत के बाद भी प्रभावी कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद होने की जानकारी ग्रामवासी देते हैं । इन असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने ठोस व प्रभावी कार्यवाही की मांग सिवनी व गोढ़ी के सरपंच ने की है ।
लगभग 3 हजार की आबादी वाला यह ग्राम छतौना से भानसोज मार्ग पर पड़ता है । गोढ़ी से सिवनी – उमरिया – जरौद होते हुये रायपुर – आरंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलने वाले इस सड़क मार्ग पर राहगिरो का दिन – रात आवागमन लगे रहने के साथ-साथ नौनिहालों का भी इस मार्ग से आना – जाना लगा रहता है । खासकर भोर होने के साथ ही यहां पहुंच पूर्वाह्न 10 बजे तक वह फिर अपरान्ह 4 बजे से ले शाम ढले यहां पहुंच इन असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने की शिकायत पर क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने आज बुधवार की सुबह सिवनी पहुंच सरपंच पुरूषोत्तम धीवर से चर्चा की जिस पर इसकी पुष्टि करते हुये उन्होंने लिप्त असामाजिक तत्वों को मनाही के बाद भी हरकतों से बाज न आने व इस संबंध में थाना का ध्यानाकर्षण पूर्व में ही कराये जा चुकने की जानकारी देते हुये इनके खिलाफ ठोस व प्रभावी कार्यवाही न होने से इनके हौसले और बुलंद होने की बात कही । साथ ही थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा से प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन मिलने की बात कहते हुये इन असामाजिक गतिविधियों का संचालन स्थल गोढ़ी के सीमा में आने की जानकारी देते हुये गोढ़ीवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा की । इस पर श्री शर्मा ने गोढ़ी के सरपंच व छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर से मुलाकात कर सिवनी के ग्रामीणों की भावनाओं से अवगत कराते हुये गोढ़ी के सीमा में हो रहे इन असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने पहल का आग्रह किया । श्री धीवर ने जानकारी मिलते ही नजदीकी ग्राम के लिप्त इन तत्वों को समझाईश पूर्व में ही दे चुकने की जानकारी देते हुये बिना किसी दबाव के लिप्त तत्वो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन थाना प्रभारी सहित पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को सौंपने का आश्वासन दिया व अपराह्न में थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा । श्री शर्मा ने भी श्री चंद्रा से सिवनी सहित नजदीकी ग्राम पिपरहट्ठा , नारा , तोडगाव , कठिया , डिघारी , बड़गांव , मुनगेसर व चंदखुरी फार्म में बिक रहे अवैध शराब पर रोक लगाने ठोस व प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है ।