छत्तीसगढ़

भैंसा के हायर सेकेंडरी स्कूल में 250 बच्चों नशा न करने का लिया संकल्प

आरंग। नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश सह प्रभारी अनिल सोनवानी के नेतृत्व में आज बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक हाई सेकेंडरी स्कूल भैंसा 250 बच्चों ने लिया नशा न करने का संकल्प लिए।

एक कदम नशा मुक्ति संकल्प अभियान के तहत लगभग ढाई सौ बच्चों ने नशा पान से दूर रहने का संकल्प लिया नशा के कारण समाज में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है घर परिवार की आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में नशा से जो समस्याएं खुलकर प्रकट होती है उससे कई प्रकार से घर परिवार समस्या से उलझते रहते हैं नशा नाश की जड़ है नशा करने से समाज में न इज्जत रहती है ना घर में इज्जत रहती हैं ना ही किसी जगह मान सम्मान होता उसके साथ साथ नशा करने वाले के परिवार उसके गांव वालो नाम बदनाम जैसे कि नशा करेगा कौन गांव के काकर घर के काकर बाबूजी काकर भाई ये भैया नशा करने वाले तो नशा कर रहा है उसके साथ घर परिवार और समाज की जो नाम खराब होती है उससे भी समस्या कई प्रकार के सामने आते है अपने आप में खराब लगता है नशा से जीवन अंधकार की ओर आगे बढ़ता है नशा शरीर का नाश है शरीर ठीक नहीं रहेगा तो घर परिवार कैसे ठीक रहे हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि नशा पान नहीं करेंगे आने वाला भविष्य हमारे युवा ऊर्जावान साथियों का है हमारा भविष्य सही रहेगा तो हमारा गांव सही रहे हमारा भविष्य सही रहेगा हमारा प्रदेश सही रहेगा और हमारा भविष्य सही रहेगा तो हमारा देश एक विकासशील एक नशा मुक्त राष्ट्र की ओर आगे बढ़ेगा जो हमारे लिए गौरव की बात है हमारे देश के लिए गौरव की बात है कि हमारा प्रयास इसी प्रकार से चलते रहे तो हमारा अभियान एक नशा मुक्त राष्ट्र देश की ओर आगे बढ़ेगा।

इस अभियान में अनिल सोनवानी प्रतिनिधि सभापति जनपद पंचायत आरंग क्षेत्र क्रमांक 1,प्रदेश सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान समाज कौशल छ. ग., कांतिलाल धुरंधर उपाध्यक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल सुनील वर्मा प्राचार्य, नंदलाल साहू, एच आर तिवारी, जी डी. के. बघेल,  मैडम डी. नायक, ओ पी वर्मा,,बी पी वर्मा, तोलेंद्रा साहू ,रवि तिवारी, गज्जू साहू, जगत वर्मा, इंडल यादव एवं समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button