छत्तीसगढ़
कागदेही में चल रहे भागवत कथा को सुनने उमड़ रहा है जन सैलाब
आरंग। नगर पंचायत समोदा के कागदेही गांव में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 3 मार्च को गांव भर में कलश यात्रा निकालकर किया गया। श्री आशीष जी महाराज के द्वारा अपने श्री मुख से भागवत महापुराण का रसपान लोगों को कराया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन के तृतीय दिवस में भगवान विष्णु के वामन अवतार के चमत्कारिक कथा को नाट्य के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया, इस दिन गॉव के सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक पंडाल में पहुच कर कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रतिदिन कागदेही व नगर पंचायत समोदा के लोग बड़ी संख्या में कथा का श्रवण करने पंडाल तक आ रहें हैं। 11 मार्च को यज्ञ कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।