कोण्डागांव पुलिस को बड़ी कार्रवाई, वॉटर फिल्टर की आड़ में कर रहे थे करोड़ों के गांजे की तस्करी, पुलिस के सामने इस तरह फूटा भांडा
कोण्डागांव। जिले में पुलिस को ट्रांसपोर्ट वाहनो की चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। कल गुरूवार मर्दापाल तिराहा चेक पोस्ट कोण्डागांव में नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रही एक संदिग्ध मेटाडोर टाटा कंपनी की 1010 CRX वाहन क्रमांक UP 83 AT 7538 को रोककर चेक किया गया। इस दौरान मेटाडोर में बैठे संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम सतबीर उर्फ गुर्जर रोहतक (हरियाणा) का होना बताया ।
इस दौरान पुलिस ने वाहन की जांच की जिसमे टाटा कंपनी का मेटाडोर वाहन के पीछे भाग डाला में एक लोहे का वाटर फिल्टर लिखा हुआ वाहन में लदा हुआ था। जांच के दौरान पुलिस को मशीन से गांजा जैसी गंध आने पर मशीन खुलवाकर देखने पर मशीन के अन्दर भूरा रंग का सेलो टेप से लपेटा हुआ 290 पैकेट छिपा कर रखा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे मौके पर तौल करवाने पर गांजा का कुला मात्रा 648 किलोग्राम मिला। इस गांजे का बाजार मूल्य लगभग 01 करोड 30 लाख रूपयेआंका गया है।
इसके बाद आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन और वाहन क्रमांक UP 83 AT 7538 के दस्तावेज को जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे आन्ध्र प्रदेश के विशाखापटनम के जंगलों से गांजा लेकर हरियाणा की ओर जा रहे थे। आरोपी सतबीर उर्फ गुर्जर के खिलाफ धारा 20 (ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।