इस जिले में काटेदार फेसिंग में घंटो उलझा रहा भालू, तड़प-तड़प कर हुई मौत तब टुटी वन विभाग की नींद
सूरजपुर। प्रदेश में वन विभाग कितना मुस्तैद है इस बात की पोल खोलती है ये खबर. अगर एक बार किसी जगह कोई बड़ी घटना हो जाए तो आम लोग भी सतर्क हो जाते है तो यह मामला तो जंगल का है. ये ठीक वही इलाका है जहां कुछ दिन पहले एक हिरण की मौत भी हो चुकी है. अब जिले के पर्यटन स्थल गांव बाँक में एक भालू की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. भालु की मौत के बाद विभाग ने आवश्यक कार्यवाही कर अतिम संस्कार कर दिया.
यह पुरा मामला कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम बाक का है. जहां वनों की सुरक्षा के मददेनजर काटेदार फेसिंग तार लगाये गये है. उसी काटेदार फेसिंग तार की चपेट में भालू आ गया था. जिससे वह लहुलुहान होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. बताया जा रहा कि भालू घायल अवस्था में कई घंटो तड़पते रहा, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को भी दिया था लेकिन विभाग की नींद तब टुटी जब भालू के प्राण निकल गये. बहरहाल मौके पर पहुंचे वन अमला ने आवश्यक कार्यवाही कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
अब इस मामले के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा होता है की वन विभाग अपनी ज़िम्मेदारियों को भूल रहा है या फिर इसी तरह वन विभग की टीम जानवरों को लगातार मरते देखती रहेगी.