राजधानी में किसान आंदोलन के मुआवजा मामले में ACS करेगी जांच, CM भूपेश ने मृत किसान के बेटे से की बात और दिए जांच के निर्देश
रायपुर। नवा रायपुर में पिछले 69 दिन से चले रहे आंदोलन के दौरान शुक्रवार को मंत्रालय तक का मार्च आयोजित था. प्रशासन ने किसानों को बीच रास्ते ही रोक लिया. इसी दौरान बरौदा गांव के 66 वर्षीय किसान सियाराम पटेल बेहोश होकर गिर पड़े. वहीं मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उसके बाद से हंगामा मचा हुआ है.
शुक्रवार को किसान आंदोलन में आये सियाराम पटेल की मौत से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मर्माहत है. कल ही देर रात उन्होंने दिवंगत किसान परिवार के लिए 4 लाख रूपये के अनुग्रह राशि की घोषणा की थी. आज सुबह उन्होंने दिवगंत किसान सियाराम पटेल के बेटे से बात कर परिवार को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुख की घड़ी में वो परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री से इस दौरान सियाराम पटेल के बेटे ने मुआवजा संबंधी मामले में जांच की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत ही स्वीकार करते हुए ACS को जांच के निर्देश दिये.
दरअसल किसान आंदोलन में किसान सियाराम पटेल की मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर तुरंत संवेदनशील पहल करते हुए मुआवजे का ऐलान किया. उन्होंने इस मामले में जांच के भी निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी मदद की जरूरत होगी, सरकार की तरफ से जरूर की जायेगी. श्री बघेल ने कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी .