छत्तीसगढ़

इस जिले में दिनदहाड़े लूट को अंजाम देने वाले 2 शातिर को कोतवाली पुलिस गरियाबंद ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद। मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत नगर गरियाबंद के डाकबंगला पारा गरियाबंद का है। जहां दिनाँक 20.03.2022 को प्रार्थी दीपक कुमार दीवान पिता कृष्ण कुमार दीवान उम्र 28 साल निवासी कोसमी(ब) थाना व जिला गरियाबंद द्वारा अपने भतीजे से मो०सा० मांगकर निजी काम से गरियाबंद आया हुआ था और चिकन मार्केट जा रहा था तभी डाक बंगला पारा के सुलभ शौचालय के पास तीन युवक द्वारा रास्ता रोककर चाकू जैसा हथियार प्रार्थी के कमर में टिका कर मो०सा० से उतारकर सुलभ शौचालय के पास ले जाकर प्रार्थी के 600₹ नगदी, 01 नग मोबाईल फोन, व के मो०सा० डीलक्स क्रमांक CG23-J-2590 को लूट कर भाग गए। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 81/2022 धारा 341, 294, 392, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर नगर गरियाबंद डाकबंगलपारा के अमन सोनवानी व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार जिसके बाद आरोपी अमन सोनवानी के पेश करने पर मो०सा० को बरामद किया गया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, आलोक शर्मा, खेलावन साहू, रवि सोनवानी तथा स्पेशल टीम प्रभारी प्र०आर० अंगद राव वाघ, चूड़ामणि देवता, जयप्रकाश मिश्रा, आर० सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, रवि सिन्हा, हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

अमन सोनवानी पिता राजू सोनवानी उम्र 19 साल निवासी डाकबंगलपारा गरियाबंद, थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button