35 पौव्वा शराब सहित नारा के कोचिया को मंदिरहसौद थाना अमला ने दबोचा
आरंग । ग्राम नारा में ग्रामीणों की समझाईश के बाद भी कतिपय कोचियों द्वारा अवैध शराब बिक्री से बाज न आने की लगातार मिल रही शिकायत के मद्देनजर थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा ने मुखबिर लगा नारा के कोचिया 30 वर्षीय तरूण साहू को 35 पौव्वा शराब के साथ थाना अमला द्वारा धर दबोचवाने में सफलता हासिल की । आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश करने रवाना कर दिया गया है ।
ज्ञातव्य हो कि मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम नारा में ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के समझाईश के बाद भी 3 – 4 शराब कोचियों द्वारा ग्रामीणों को चुनौती देते हुये अवैध शराब बिक्री की शिकायत श्री चंद्रा को काफी दिनों से मिल रही थी ।
भानसोज से नवागांव मुख्य सड़क मार्ग व नारा से लखौली जाने वाले सड़क मार्ग पर इन कोचियों द्वारा खुले आम अवैध शराब बिक्री से राहगीरों को होने वाली तकलीफों की ओर भी इस मार्ग से गुजरने वाले जागरूक ग्रामीणों ने श्री चंद्रा का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था ।
लगातार मिल रही शिकायत के चलते सक्रिय किये गये मुखबिर ने आज बुधवार को पूर्वाह्न लगभग 10 बजें के आसपास जानकारी दी कि नारा का एक शराब कोचिया तरुण साहू एक थैला में शराब रख नवागांव ओवरब्रिज के पास नारा जाने किसी साधन के इंतजार में खड़ा है । सक्रिय हुये थाना अमला ने पहुंच जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास थैले में 35 पौव्वा देशी शराब मिला जिसे जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
सरपंच हेमंत चंद्राकर सहित पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस कार्यवाही के लिये श्री चंद्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया है व शराब तथा गांजा बिक्री में लिप्त अन्य तत्वों के खिलाफ भी कार्यवाही का आग्रह किया है । इधर इसके नजदीकी ग्राम कठिया में भी अभी तक अवैध शराब बिक्री न थमने व आसपास के ग्राम टेकारी , कुंडा , अमेरी , संकरी , सोनभट्ठा , तुलसी के मदिरा प्रेमियों के यहां सुबह से ही इकट्ठा होने व इसकी वजह से कठिया सहित आसपास के ग्रामों का वातावरण दूषित रहने की शिकायत प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से की है । ग्रामीणों के अनुसार पुलिसिया दबिश के चलते मुख्य सड़क मार्ग पर तो अवैध शराब बिक्री में कमी आई है पर कुछ कोचिये अब बस्ती के भीतर अपने घरों व दूकानों से अवैध शराब बिक्री शुरू कर दिये हैं और सुबह से लेकर देर रात तक पियक्कड़ों का मजमा लगा रहता है।
पर इनके आतंक के चलते कठिया के ग्रामीण खुलकर इनका विरोध करने का साहस नहीं जुटा पा रहे। ग्रामीणों ने शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को भी इसकी जानकारी दी है । श्री शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा है कि वे थाना प्रभारी से प्रभावी व ठोस कार्यवाही का आग्रह मुलाकात कर करेंगे ।