छत्तीसगढ़

देवरी में आस्था के स्थल पर मंगल भवन का शिलान्यास किए-जनपद अध्यक्ष देवांगन

आरंग। विकासखंड के ग्राम देवरी में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के यशस्वी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी की अनुशंसा से 6 लाख का समुदायिक भवन एवं एक लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य का भूमिपूजन स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन व जिला पंचायत प्रतिनिधि मोहन साहू के द्वारा किया गया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि आस्था और विश्वास की जगह महामाया मंदिर के प्रांगण पर नए सामुदायिक भवन बनने से लोगों में सामाजिक समरसता का झुकाव बढ़ेगा साथ ही लोगों में गांव के नये विकास कार्य से काफी उत्साहित है।

जिला पंचायत प्रतिनिधि मोहन साहू ने कहा कि लगातार विकास के दौर में हर संभव प्रयास है कि देवरी गांव का विकास सदैव एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का रहेगा।

क्षेत्र में विकास कार्य एक के बाद एक नया कार्य की स्वीकृति से लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण अंचल में खुसी की लहर है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम श्रीमती उषा देवी साहू सरपंच दिनेश कुमार चंद्राकर उपसरपंच कमल जितेंद्र इंद्राणी साहू ललिता साहू पुष्पा कमला शैलेंद्र पूर्णिमा पंच भोलेश्वर साहू ग्राम विकास समिति अध्यक्ष भगवती यादव गोवर्धन साहू किशन लाल साहू लीला राम साहू बी.आर.साहू सेवानिवृत्त शिक्षक, छवि राम साहू ,भूखन लाल साहू ,भगवत प्रसाद साहू ,सुकालू राम ,मिथिलेश , विजय, शेखर साहू ,माखनलाल दयालु राम, नारायण बुधराम ,त्रिवेणी शांति रुक्मणी, कौशल्या, सरस्वती, रेणुका, पार्वती पुष्पा साहू इसके अलावा भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button