क्राइमछत्तीसगढ़

इस जिले में स्कुटी में सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर, परिवहन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत् गिरफ्तार

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टाप टीम तैयार किया गया।

 

ज्ञात हो कि दिनांक 26.03.2022 को जरिये मोबाईल के मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति कत्था रंग स्कुटी एक्टीवा क्रमांक-CG.17.K.T.4181 में सवार होकर स्कुटी में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसी चीज रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राम उलनार कि ओर से जगदलपुर शहर की ओर परिवहन कर रहा हैै कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये अनुसार, स्थान आसना पार्क तिरहा पहुंचा, जहॉ पर टीम द्वारा रोड में घेराबंदी किया गया।

कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक स्कुटी आते दिखा जिसे रोककर, पुछताछ करने पर अपना नाम लखमु नाग पिता इरपा नाग उम्र 40 वर्ष जाति माहरा निवासी झारउमरगांव पटेलपारा थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0) का रहने वाला बताये। जिनके पास मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाषी पर संदेही के कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी में कुल 04 किलोग्राम कीमती-20,000/-रूपये अवैध गांजा एवं स्कुटी एक्टीवा क्रमांक-CG17 K T4181 कीमती 30,000/-रूपया को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-122/2022 धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी- लखमु नाग पिता इरपा नाग उम्र 40 वर्ष जाति माहरा निवासी झारउमरगांव पटेलपारा थाना कोतवाली जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)।
बरामद- सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध गांजा 04 किलोग्राम कीमती-20,000/- रूपये।
जप्त वाहन- स्कुटी एक्टीवा क्रमांक CG.17.K.T.4181 कीमती 30,000/-रूपये।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-
निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सउनि0 सुधराम नेताम हमराह स्टाफ प्रआर0 बबलु ठाकुर आरक्षक-युवराज सिंह, आशीष ठाकुर व सैनिक शिव यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button