छत्तीसगढ़ के CM ने 17 राज्यों के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा- केंद्र सरकार बंद कर रही GST क्षतिपूर्ति की राशि, राजस्व की होगी हानि
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिये सभी मुख्यमंत्रीयो से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार ने GST क्षतिपूर्ति राशि बंद करने का जो निर्णय लिया है उसका विरोध करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा राज्यों GST क्षतिपूर्ति की जो राशि मिलती थी उसे बंद कर देगी तो राजस्व को बड़ा नुकसान होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि जून, 2022 के बाद राज्यों को दी जाने वाली जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इससे उत्पादक राज्यों को राजस्व की भारी हानि होगी। हमने केंद्र से जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी रखने या वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का आग्रह किया था।
सीएम बघेल ने आगे ट्वीट किया है कि मैंने 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार से क्षतिपूर्ति दस वर्ष तक जारी रखने के लिए साझा आग्रह किया जाए।