राजधानी में शातिर कपल की हरकत हुई कैमरे में कैद, जब हुई बैग की तलाशी तो लोग रह गए हैरान
रायपुर। राजधानी के डी.डी. नगर स्थित डी मार्ट में सामान की खरीददारी करने आए एक विवाहित जोड़े ने ऐसी हरकत को अंजाम दिया जिससे हर कोई हैरान रह गया। दरअसल स्टोर में शॉपिंग करने आए दंपत्ति ने सामान की खरीददारी करते वक्त चोरी करनी शुरू कर दी। आसपास खरीददारी कर रहे लोग इससे अनजान थे मगर स्टोर में लगे सीसीटीवी ने उनके इस राज को खोल दिया।
जानकारी के मुताबिक, अजमत अशरफी नाम के युवक अपनी पत्नी के साथ स्टोर में शॉपिंग कर रहे थे इस दौरान उन्होंने चुपके से पानी बीवी के पर्स में सामान भरना शुरू कर दिया। डी मार्ट के मैनेजर राम ने अपनी शिकायत में बताया कि ये स्टोर में जाकर सामान चुरा रहे थे। CCTV फुटेज में इनकी पत्नी भी इनका साथ देती दिख रही है।
अशरफी जब डी मार्ट में दाखिल हो रहा था तो उसकी पत्नी का बैग गार्ड ने सील कर दिया था मगर अंदर जाते ही अजमत ने सील तोड़ दी और एक-एक कर सामान अपनी पत्नी के बैग में डालना शुरु कर दिया। जब वे लोग बाहर निकलने लगे तो ज्यादा सामान दिखने पर गार्ड को शंका हुई और उसने उन्हें रोका जिसके बाद चेकिंग में उनकी चोरी पकड़ी गई।
क्या क्या छुपा रखा था पर्स में?
जब आरोपी की बीवी का बैग चैक किया गया तो उसके अंदर से 2 पैकेट घी, बादाम, अंजीर, लेडिस कुर्ती निकली। अजमत संजय नगर इलाके का रहने वाला है। सामान के लालच में आकर उसने चोरी का प्रयास किया, मगर पकड़ा गया। डीडी नगर थाने में दर्ज केस में फिलहाल अजमत को ही आरोपी बनाया है मगर छानबीन आगे बढ़ी तो FIR में इसकी पत्नी का भी नाम जुड़ सकता है। महिला भी इस चोरी में पति का पूरा साथ देती फुटेज में नजर आ रही थी।