छत्तीसगढ़ में बाल विवाह में आई 9 प्रतिशत की कमी, मंत्री भेड़िया ने कहा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन के प्रचार- प्रसार के जरिए लोग हो रहे जागरूक
रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने प्रदेश में बाल विवाह और सुपोषण अभियान को लेकर मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि राज्य में जो बाल विवाह में 9 प्रतिशत की कमी आई है। इसमें हमारी सरकार के साथ-साथ विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन बहने भी सक्रीय है और लोग भी शिक्षित होते जा रहे हैं। जिससे बाल विवाह में कमी आई है।
मंत्री अनिला ने कहा बाल विवाह में आई 9 प्रतिशत की कमी
मंत्री अनिला भेंड़िया ने कहा कि पहले बाल विवाह होने से बहुत सी परेशानियां होती थी। जहां बेटियों को समझ नहीं होता था पर उनका विवाह कर दिया जाता था। लेकिन अब हमारी विभाग हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेके परियोजना, डीपीओ, सीपीओ, पांच, सरपंच, सचिव सभी इसमें सक्रीय होकर कार्य कर रहे हैं। जिसकी वजह से बाल विवाह में 9 प्रतिशत की कमी आई है।
बाल विवाह को रोकने विभाग के कार्यकर्ता लोगों को कर रहे जागरूक- मंत्री भेड़िया
मंत्री भेड़िया ने कहा बाल विवाह को रोकने के लिए हमारी जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन बहने हैं वे सब गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरूक किया जा राह है। जिसके चलते बाल विवाह में कमियां आई है। अब बेटियां पढ़ लिखा कर ग्रेजुएशन होक शिक्षित होती जा रही हैं, उनके साथ-साथ उनके परिवार भी शिक्षित होते जा रहे हैं। हम हमारे विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन बहने के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे जिससे इसमें और कमी आएगी।
मंत्री अनिला भेड़िया ने सुपोषण अभियान को लेकर कहा
जब हमारी सरकार आई है, तब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुपोषण अभियान चलायें हैं। उसके बाद से हमारे छत्तीसगढ़ में निरंतर कमी आई है, और हम इसमें निरंतर प्रयास कर रहे है कि प्रदेश में कुपोषण में कमी आए।