राजधानी के निगम ने 2 क्विंटल पॉलीथिन किया जब्त, गोलबाज़ार में की छापामार कार्रवाई
रायपुर। नगर निगम अब पॉलिथीन के बेचने वालों को किसी भी तरह से रियायत देने के पक्ष में नहीं हैं। यही कारण हैं, कि कम मोटाई के पॉलीथिन प्रतिबंधित करने के बाद भी चोरी छिपे शहर भर में पॉलिथीन बाजारों में बिक रहा हैं। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में शाम को शहर के गोलबाजार स्थित दुकानों पर पॉलिथीन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सात दुकानों पर छापेमारी कर करीब दो क्विंटल पॉलीथिन बरामद करने का साथ बीस हजार रुपए का जुर्माना किया गया। कुछ दुकानदार तो चेकिंग की भनक लगते ही दुकानों से पॉलिथीन और थर्माकोल के ग्लास व पत्तल हटा दिए।
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने बताया, शुक्रवार शाम निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रदूषण बोर्ड की टीम के साथ मिलकर गोलबाजार बंजारी रोड में स्थित सात दुकानों की जांच के दौरान लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्ती के साथ दुकानों के संचालकों से 20 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया , हम शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए लगातार छापेमारी के साथ लोगों के लिए जोनों मे बर्तन बैक भी खोल रहे हैं, जिससे लोग शादी व सामाजिक कार्यक्रम में पॉलीथिन से बने समानों का उपयोग ना करके बर्तन का उपयोग करें। पॉलीथिन पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।