बैंक सर्वर लिंक बारम्बार फेल , किसानों व बैंक कर्मियों के बीच तनातनी
रायपुर। केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के मंदिरहसौद शाखा के सर्वर का लिंक बार – बार फेल होने से बैंक से लेन देन करने वाले किसान परेशान हो चले हैं । गर्मी के इस मौसम में लिंक ठीक होने के इंतजार में खड़े किसानों व बैंक कर्मियों के बीच हमेशा तनातनी का माहौल बना रहता है । इसकी जानकारी मिलने पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने आज बैंक के अतिरिक्त महाप्रबंधक एस पी चंद्राकर से मुलाकात कर इस तकनीकी समस्या को दूर करने स्थायी समाधान निकलवाने का आग्रह किया है ।
ज्ञातव्य को इस सहकारी बैंक शाखा के अधीन आरंग तहसील क्षेत्र के लगभग 38 ग्राम आते हैं । इन ग्रामों के तकरीबन 99 प्रतिशत किसानों का खाता इस बैंक में है । इन किसानों के अतिरिक्त अन्य ग्राहक उपभोक्ताओं के भी खाते इस बैंक में है । इन किसानों को साख समितियों के माध्यम से स्वीकृत ऋण व समर्थन मूल्य पर सोसायटियों के माध्यम से बेचे गये धान की राशि का भुगतान भी इसी बैंक शाखा के माध्यम से होता है । इस बैंक में लेन देन करने वाले ग्राहकों को बरसात व गर्मी से बचाने के लिये भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है व इन्हें खुले आसमान के नीचे खड़ा हो इंतजार करना पड़ता है । फिलहाल बीते साल में समर्थन मूल्य पर बेचे गये धान की अंतिम किश्त शासन द्वारा बीते 31मार्च को इन किसानों के बैंक खाते में डाल दिये जाने के कारण लेन देन करने वाले किसानों की भीड़ कुछ अधिक ही बढ़ चला है । इस बैंक शाखा के सर्वर के लिंक फेल होने की समस्या एक लंबे अरसे से है और पूर्व में भी इस ओर कई बार ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है पर समस्या का स्थायी समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है । वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति मंदिरहसौद के संचालक सदस्य प्रेमनारायण मिश्रा ने कुछ दिन पहले यह समस्या आने व बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा का ध्यानाकर्षण कराये जाने पर त्वरित सुधार होने की जानकारी देते हुये बतलाया कि एक दो दिन बाद ही स्थिति फिर पूर्ववत् हो गया । श्री शर्मा ने जानकारी दी कि आज कतिपय परेशान किसानों द्वारा जानकारी देने पर उन्होंने बैंक शाखा जा स्थिति से रुबरु होने के बाद श्री चंद्राकर से मुलाकात कर बारम्बार लिंक फेल होने से दिन प्रतिदिन किसानों व बैंक शाखा के कर्मियों को लेन देन में होने वाले परेशानी व तनातनी से अवगत करा किसानों के आक्रोश के अन्यथा रुप लेने से पहले तकनीकी दिक्कत को अविलंब दूर कराने प्रभावी व्यवस्था का आग्रह किया । श्री चंद्राकर ने इस तकनीकी समस्या को दूर करने हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया व शाखा प्रबंधक तेजपाल सिंह ठाकुर से भी चर्चा कर इस संबंध में जानकारी ली ।