छत्तीसगढ़ में छात्रों को 2-2 सेट मिलेगा फ्री गणवेश: प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में निःशुल्क गणवेश वितरण करने अधिकारियों निर्देश, जानिए कब से मिलेगा ?
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क गणवेश का वितरण शाला प्रवेश के पूर्व किया जाएगा. संचालक लोक शिक्षण द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निःशुल्क गणवेश वितरण का कार्य 16 जून तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सभी विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून 2022 के पूर्व गणवेश का दो-दो सेट, पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों के लिए एक सेट उपलब्ध कराया जाएगा. शाला प्रमुख अपनी शाला के सभी पात्र विद्यार्थियों को अनिवार्यतः गणवेश का वितरण शाला प्रवेश के दिन 16 जून 2022 या उसके पूर्व कराना सुनिश्चित करेंगे.
निःशुल्क गणवेश वितरण के संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने जिले के अंतर्गत विकासखंड, संकुलवार, वास्तविक मांग संख्या की जानकारी 6 अप्रैल तक हाथकरघा संघ को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है.
गणवेश वितरण के समयबद्ध वितरण के लिए राज्य स्तर पर महाप्रबंधक हाथकरघा संघ एवं सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक, जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल स्तर पर संकुल प्रभारी या समन्वयक, डिपो स्तर पर डिपो मैनेजर तथा शाला स्तर पर संस्था प्रमुख नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे.
हाथकरघा संघ द्वारा गणवेशों के परिवहन के लिए आवश्यक रूट चार्ट – जिलावार, विकासखंडवार, संकुलवार, तिथिवार, समयवार तैयार कार्य की सूचना सर्वसबंधित नोडल अधिकारियों संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड जिला शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्रभारियों को समय पूर्व दी जाए. सभी संकुल समन्वयकों द्वारा गणवेशों की सुव्यवस्थित अनलोडिंग एवं रखरखाव के लिए पर्याप्त भवन, स्थान निर्धारण का कार्य पूर्व से ही पूर्ण कर लिया जाए.
गणवेश वितरण एन्ट्री शाला की गणवेश पंजी और विभागीय पोर्टल www.ssachhattisgarh.gov.in में इसकी एन्ट्री कराए. हाथकरघा संघ द्वारा वितरण पश्चात यदि अपरिहार्य कारणों से जिले में गणवेश की कमी होने पर मांग पत्र 7 दिवस के भीतर भेजेंगे.