रायपुर में चार साल का मासूम हुआ लापता, परिजनों ने लगाए अपहरण के आरोप
रायपुर। राजधानी के उरला इलाके में में चार साल के मासूम हर्ष चेतन के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया है। मासूम के परिजनों ने पड़ोसी पर शंका जाहिर की है। आस पास के CCTV को खंगालने के बाद लापता मासूम पडोसी के साथ बाइक में जाते हुए दिखाई दे रहा था। जिस पड़ोसी के साथ उसे देखा गया था उसके मोबाइल की लोकेशन महाराष्ट्र में मिली है।
उरला पुलिस का कहना है कि पड़ोसी का नाम पंचराम गेंद्रे है। पंचराम बच्चे का मुंहबोला चाचा लगता है। मासूम को उसके साथ निकलते देखा गया है। गायब होने के आधे घंटे पहले ही हर्ष और उसके भाई को पंचराम बाइक में घूमने गया था।
पंचराम के मोबाइल नंबर पर लगातार फोन किया गया, लेकिन उसने अपना नंबर बंद कर दिया है। जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की शंका होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
विशेष टीम का गठन
जानकारी के मुताबिक अपहरण की शिकायत मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और एंटी क्राइम और साइबर सेल की यूनिट की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। पुलिस की विशेष टीम सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आगे बढ़ रही है। पंचराम के साथ बच्चे का वीडियो रायपुर से लगे कुछ जिलों में पाया गया है।