खैरागढ़ में चुनावी लड़ाई तेज: शिवराज सिंह पर सीएम भूपेश का प्रहार, बोले- कका अभी जिंदा हे, कका के सामने ममा कहां टिकहि?
राजनांदगांव। खैरागढ़ में चुनावी लड़ाई तेज हो गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार खैरागढ़ का दौरा कर रहे हैं, चुनावी स्थितियों का जायजा ले रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी की ओर से प्रचार प्रसार करने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनांदगांव आए।
सीएम शिवराज ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर काफी तंज कसा था जिसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा – ‘कका अभी जिंदा हे, कका के सामने ममा कहां टिकहि? वो आके अपने और रमन सिंह के घोटाले के बारे में बात करें (छत्तीसगढ़ म जतका हमन धान के कीमत देथन ओतका दे सकथे त बता दें)छत्तीसगढ़ में जितना हम धान के कीमत दे सकते हों तो बता दें। यहाँ जिन गरीब लोगों को 7000 रुपए देते हैं वो दे सकते हों तो बता दें। यहां 2500 रूपए क्विंटल में देते हैं वो दे सकते हैं तो बता दें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह बताएं कि वो किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं या नहीं, गोबर खरीद रहे हैं या नहीं। एमपी की जनता किस हाल में हैं दिख रहा है। खैरागढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जनता भारी बहुमत से कांग्रेस को जिता रही है।
शिवराज ने कहा था कि भूपेश बघेल बदले की भावना से काम करते हैं। भूपेश बघेल सरकार ने नौजवानों को नौकरी नहीं दी। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया। रोजगार देने का काम भाजपा की सरकार करती है।