जनपद अध्यक्ष ने किया जिला में प्रथम W.B.M. सड़क का शिलान्यास
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत बड़े ग्राम पंचायत में शुमार ग्राम कोरासी के जनता की मांग पर कैबिनेट मंत्री डा शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा में W.B.M. रोड निर्माण कार्य के लिए लगभग 13.50लाख रु की स्वीकृति प्रदान किया गया।
बतादे कि ग्राम पंचायत कोरासी मंडी से धरसा रोड जिनकी लंबाई लगभग 1किमी हैं पहले मार्ग कच्ची होने से ग्रामीणों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
अब W.B.M. सड़क बन जाने से स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध होगी ।
वहीं W.B.M.रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग शामिल हुए।
उन्होंने अपनी उद्बोधन में कहा कि कई सालो से गांव के लोग मंडी से धरसा रोड में सड़क बनाए जानें की मांग थी । जिस पर कैबिनेट मंत्री डा शिवकुमार डहरिया ने तत्काल प्रभाव से 13.50लाख रु की स्वीकृति प्रदान किया है।
आज कांग्रेस सरकार आने के बाद गांव गरीब किसान मजदूर महिलाओ युवाओं के विकास कार्य का काम कर रही हैं ।
वहीं W.B.M.रोड निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसकी निरीक्षण करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी आ रहे हैं।
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, सरपंच बबीता किशोर बंजारे, उपसरपंच संत राम देवांगन, खिलेश चेलक, संतोष धीवर, दुकलहा देवांगन, रोजगार सहायक-योगिता, राजू साहू, नरेंद्र देवांगन टीकू साहू, योगेंद्र बंजारी, दोमन देवांगन आदि लोग उपस्थित थे।