रसौटा के युवाओं ने जुआ एवं नशे के खिलाफ चलाया अभियान
आरंग। कहते हैं युवा चाहे तो क्या नहीं कर सकते और इसका सटीक उदाहरण रसौटा के युवा हैं, जिन लोगों ने शराब एवं जुवा के खिलाफ अभियान छेड़ते हुये
पूरा गांव में बन्द करा दिया।
यह बात है ग्राम पंचायत रसौटा विकास खंड की, जहाँ का हालात बहुत ही खराब हो गई थी । जिसकी वजह वहाँ के स्थानीय लोगो के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री और गांव में अवैध रूप से जुवा खेलने की वजह से छोटे छोटे बच्चो से लेकर गांव के हर के व्यक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था तथा गांव की सामाजिक आर्थिक और न्यायिक स्थिति बिगड़ गई थी । इस बुराई को अन्त करने के लिए गांव के बुजुर्ग लोगो द्वारा बहुत प्रयास किए गए लेकिन उनके प्रयासों का कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा और इस प्रकार की अनैतिक काम जारी ही रहा लेकिन अभी वर्तमान में गांव के युवाओं द्वारा इस अनैतिक काम को बंद करवाने की जिम्मेदारी ली और वर्तमान में गांव की स्थिति काफी हद तक सुधार गई है, गांव में अवैध जूवा और शराब बंद हो गई है, आशा करते है की गांव की स्थिति हमेशा ही सुधरी रहे है, गांव के बच्चे महिलाए और समस्त गांव उन्नति की ओर अग्रसर हो।
उक्त कार्य मे युवा संगठन रसौटा के अध्यक्ष अमन घृतलहरे ,शुभम कुर्रे, राकेश घृतलहरे, कुलेश्वर भारती, हेमकुमार , रिकेशः कुलदीप ,कर्नल ,मोहित, हिमांशु , अमितेश , साहिल ,प्रमोद , सत्यम, रोमन , राहुल ,अविनाश , उत्तमदास, विक्रम , उत्तर ,आशीष ,मनीष , सतेंद , पंकज ,सुनील ,आकाश एवं गौतम का विशेष योगदान रहा है।