छत्तीसगढ़

गर्मियों का मौसम में बाजार में आया कूलर से भी तगड़ी हवा वाला पंखा, बिना बिजली 15 घंटे तक चलेगा ये फैन, जानें इसके फीचर्स

रायपुर। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में इंसान को सबसे ज्यादा जरुरत होती है ठंडी हवा की। लेकिन बढ़ते ऐसी और कूलर के दामों की वजह से लोग अपने हांथ पीछे खींच लेते हैं और कोई सस्ता सा पंखा या सिंपल काम दाम वाला कूलर ही ले आते हैं। आप किसी तरह इसे खरीद ले आए मगर सबसे बड़ी समस्या तो बिजली की है। इस सीजन में सबसे ज्यादा बत्ती जाती है। मगर इससे भी बचने का एक रास्ता है जिससे लाइट बंद होने के बाद भी आप गर्मी में परेशान नहीं होंगे। अब बाजार में ऐसा पंखा आ गया है जो लाइट बंद होने के बाद भी काम से काम 15 घंटे चल सकता है।


Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan
यह पंखा तीन ब्लेड के साथ आता है। यह आपकों व्हाइट कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। इस पंखे को आप टेबल पर रख सकते हैं, इसके अलावा अगर आप चाहे तो इसे दीवाल पर भी टांग सकते हैं।कनेक्टिविटी में इसमें USB और AC DC मोड्स मिलते हैं।फुल चार्ज में यह फुल पर 3.5 घंटे, मीडियम पर 5.5 घंटे और लो पर करीब 9 घंटे तक चलता है।अमेजन से इसे 3,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।

 


Bajaj PYGMY Mini 110 MM 10 W Fan
अगर आपका बजट कम है तो इस सेगमेंट में भी बाज़ार में कई ऑप्शन उपलब्ध है। शानदार डिजाइन वाला यह पंखा यूएसबी चार्जिंग के साथ आता है। इसमें Li-Ion Battery बैटरी लगी है जो फुल चार्ज के बाद 4 घंटे तक चलती है।अमेजन से इसे 1,170 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

Smartdevil Portable Table Fan
इस फैन में दमदार बैटरी लगाया गया है।इसमें 3000mAh की दमदार बैटरी है।फुल चार्ज में यह 14 से 15 घंटे तक चल सकता है. अमेजन पर इसको 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फैन पोर्टेबल सेगमेंट में आता है आप इसे कही भी टेबल पर या बेड के पास रख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button