सुकमा में आदिवासी मेले में झूमते नजर आए मंत्री लखमा, देवी-देवताओं को प्रसन्न करने हर साल आयोजित होता है पर्व…
सुकमा। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है जिसमे मंत्री देवी को प्रसन्न करने के लिए नाचते नज़र आए। दरअसल सुकमा जिले के दोरनापाल का है। यहाँ शीतला माता मंदिर के मेले में कवासी लखमा शामिल हुए और देवी को प्रसन्न करते हुए झूमते हुए अपने शरीर पर कांटेदार कोड़े मारते नज़र आए।
बता दें कि बस्तर में आदिवासियों के बीच वार्षिक मेले का खास महत्त्व है। जहाँ आदिवासी सभी देवी देवताओं को एक स्थान पर लाते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए नृत्य और भजन करते हैं। यहां देवी की पूजा-अर्चना के समय वे पारंपरिक वेशभूषा धोती पहने। फिर सिरहा-गुनिया के साथ उन्होंने देवी की आराधना की। यहां ढोल की थाप पर झूमने लगे। मंत्री कवासी लखमा की इस भक्ति-भावना को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यहां कई सालों से 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आदिवासियों की आस्था जुड़ी हुई है। यही वजह है कि इस मेले में आस-पास के 58 गांव के देवी-देवता के देव विग्रह लेकर सिरहा-गुनिया पहुंचते हैं। मेले के अंतिम दिन क्षेत्र में खुशहाली हो और आदिवासियों पर किसी प्रकार का कोई संकट न आए इसके लिए विशेष पूजा कर कामना की जाती है।