कई मांगो पर सहमति बनने के बाद स्वास्थ कर्मियो ने किया आंदोलन समाप्त
आरंग। स्वास्थ कर्मियो की हड़ताल कल बुधवार को समाप्त हो गई है।प्रशासन से चर्चा के बाद प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ ने हड़ताल वापसी की घोषणा करते हुए सभी साथियो से आज काम पर लौटने की अपील की है। एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रेल को दोपहर 1:00 बजे प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय, मनिन्दर कौर द्विवेदी जी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिये बुलाया गया था।
चर्चा में संघ की बिन्दुवार सभी मांगों पर सकारात्मक जवाब एवं आश्वाशन दिया गया है, जिसमें विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति पर त्वरित कार्यवाही के लिये उनके अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, इसी तरह OPD Timing, 13 माह के वेतन, ड्रेस धुलाई भत्ता सहित प्रशासनिक सुधार आयोग को स्वस्थ्य विभाग से प्रेषित प्रकरणों पर विभाग की त्वरित पहल आदि समस्त बिन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा हूई है ।
स्टाफ नर्स का पदनाम, स्वच्छ्कों का वेतनमान, जीवन दीप समिती अन्तर्गत कर्मचारियों का समुचित वेतन आदि मांगों पर भी सहमती बनी है ।प्रमुख सचिव द्वारा हड़ताल समाप्त कर अतिशिघ्र स्वास्थ्य सेवा बहाल करने का सुझाव दिया गया है। संघ की मांग पर 3 दिवस के अवकाश को मान्य किये जाने हेतू प्रमुख सचिव द्वारा समस्त संचालकों को निर्देश दिया गया है।