छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय गोंड समाज महाधिवेशन में शामिल हुए सीएम, कचना धुरवा गोंडवाना समाज भवन के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपये की घोषणा
गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम बोडराबांधा में आयोजित अखिल भारतीय गोंड समाज के महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर समाज की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य सरकार आदिवासी समाज के विकास और उनके हितों के सरंक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली लघु वनोपजों की संख्या 7 से बढ़ाकर 65 कर दी है। अब कोदो, कुटकी, रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। उन्होंने समाज के लोगों से आव्हान किया कि समर्थन मूल्य से कम में महुआ या कोई भी लघु वनोपज नहीं बेचें।
मुख्यमंत्री श्री बघेल अखिल भारतीय गोंड समाज महाधिवेशन में शामिल हुए
सीएम बघेल ने कहा कि जिले में तीन स्थानों पर फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है। इससे वैल्यू एडिशन होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि 1 मई को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपये दी आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में दो किश्तों का भुगतान किया जा चुका है।