आज से बदल गया बैंकों के खुलने का समय, जानिए क्या होगी नई टाइमिंग, ATM से जुड़ा क्या है नया ऐलान
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते रविवार को मार्केटिंग समय में बदलाव के साथ- साथ बैंक के समय में भी बदलाव किया है. जहां मार्केट में ट्रेडिंग का समय 10 बजे की बजाय अब 9 बजे कर दिया गया है वहीं आज से बैंक भी सुबह 9 बजे से खुलेंगे. आरबीआई की ओर से सोमवार 18 अप्रैल 2022 से देश में बैंकों के खुलने का नया समय लागू होगा. इससे बैंकिग कामकाज निपटाने के लिए ग्राहकों को 1 घंटा और अधिक मिलेगा. बैंको के लगातार 4 दिन तक बंद होने के बाद ग्राहकों को नई खुशखबरी मिली है. बता दें बैंकों के काम करने के घंटो को कोरोना संक्रमण के कारण कम किया गया था. लेकिन परिस्थितियों के सामान्य होने के चलते बैंकों के काम करने के समय में ये नया बदलाव किया गया है.
ग्राहकों को मिल रही है यह सुविधा –
बता दें हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को कार्ड़लेस ट्रांजैक्शन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. यानि बहुत जल्द सभी बैंक के ग्राहकों को एटीएम से कार्डलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी. RBI ने बैंक ग्राहकों के लिए ATM से जुड़ा एक नया ऐलान भी किया है. बैंकों में अब कार्ड लेस ATM से ट्रांजैक्शन की सुविधा देने की तैयारी चल रही है. ग्राहक UPI के जरिए बैंकों और ATM से पैसे निकाल सकेंगे. RBI कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है।. ऐसा करने के लिए UPI के जरिए सभी बैंकों और उनके ATMs से पैसे निकासी की सुविधा दी जाएगी. RBI का मानना है कि कार्डलेस ट्रांजैक्शन का फायदा ये है कि इससे ATM से जुड़े फ्रॉड में कमी आएगी. साथ ही कार्डलेस ट्रांजैक्शन से लेनदेन में आसानी होगी और कार्ड क्लोनिंग की शिकायतों में कमी आएगी. कार्ड की चोरी होने पर भी दूसरे कई तरह के फ्रॉड रोकने में भी मदद मिल सकती है.