अब 27 अप्रैल को किसान आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे राकेश टिकैत
रायपुर। नवा रायपुर प्रभावित कल्याण समिति के आमंत्रण पर राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत अब 27 अप्रैल को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और किसान आंदोलन में शामिल होंगे। इस आशय की अधिकृत जानकारी राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के स्थानीय प्रतिनिधि ने दी है। उन्होंने बताया कि पहले किसान नेता राकेश टिकैत 20 अप्रैल को राजधानी रायपुर पहुंच कर 21 अप्रैल को किसान आंदोलन में शामिल होने वाले थे। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनके राजधानी रायपुर आगमन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब वह 27 अप्रैल को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और नवा रायपुर प्रभावित कल्याण समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन में हिस्सा लेंगे।
इस कार्यक्रम के संबंध में समिति के और कोर कमेटी के सदस्य किसान कामता प्रसाद ने बताया है कि यह संशोधन उनके आमंत्रण के स्वीकार करने के बाद तैयारियों के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के कार्यक्रम की तैयारियां करना है। व्यवस्थाएं और आंदोलन में वृहद स्तर पर आयोजन को लेकर तैयारियां किया जाना है। इसलिए उनके कार्यक्रम में आप बदलाव किया गया। इस बात को शहर से स्वीकार करते हुए संशोधित तिथि में आने की अनुमति दे दी है और अब तैयारियां शुरू कर दी गई है। उनके उपस्थिति में नवा रायपुर में एक वृहद आंदोलन होगा और सरकार तक बात पहुंचाई जाएगी। संभवत राष्ट्रीय किसान नेता की छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गठित कैबिनेट स्तर की कमेटी के साथ बातचीत भी होगी। उस बातचीत में किसान आंदोलन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर महत्वपूर्ण तरीके से निराकरण की संभावना है। ऐसे में अब सभी किसानों को राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के रायपुर आगमन की प्रतीक्षा है और आंदोलन में शामिल सभी सदस्य महिलाएं बच्चे बुजुर्ग और युवा सभी तैयारियों में जुट गए हैं।