बनचरौदा सरपंच को राष्ट्रीय पुरुष्कार से किया गया सम्मानित
आरंग। छ.ग. राज्य का नाम रौशन एक बार फिर हुआ है राष्ट्रीय स्तर पर, रायपुर जिला के जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बन चरौदा को बाल हितैसी पुरुस्कार से सम्मान मिला हैं । बाल हितैसी पुरुस्कार प्रमाण पत्र व 5 लाख भी दिया गया।
बतादे कि ग्राम पंचायत बनचरौदा को लगातार चार बार अच्छे कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है, इस बार राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह के अवसर पर केंद्र सरकार ने बाल हितैषी पुरस्कार मिला है । स्कूली शिक्षा व स्वास्थ के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण ग्राम पंचायत बनचरौदा को दिया गया है।
वही राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग शामिल हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत को शसक्त बनने से लेकर पुरुस्कार पाने तक का सफर आसान नहीं है ।लेकिन इस कार्य को आज हमारे जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बन चरौदा को राष्टीय पुरुस्कार मिलना बड़ी उपलब्धि है। और लगातार चौथा बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुवा,
इस पुनीत कार्य में गांव के महिला पुरुष युवा और स्कूल के शिक्षक, मितानिन, नर्स बहिनी समूह के बहनों का हर समय मिलजुल कर कार्य किए हैं। साथ ही ग्राम पंचायत में सरपंच पंच सचिव की कड़ी मेहनत ने रंग लाई है। तब जहा के यह राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, जिला सद्स्य-रानी केजू पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि-डुमेंद्र साहू, जनपद सद्स्य-किशोर साहू, सरपंच-कृष्ण कुमार साहू, अतरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी-अवध साहू, करारोपण अधिकारी-बाबूलाल ढिढि, सचिव मोहन साहू, संकुल समन्वयक-दीपक दुबे, ग्राम संगठन अध्यक्ष-ममता चंद्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता समेत गांव के महिला पुरुष युवा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।