बनरसी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व ग्रामवासियों ने किया योगाभ्यास
आरंग। योग के माध्यम से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है। योग तन और मन से जुड़े तमाम तरह के रोग और विकारों को दूर कर मनुष्य का जीवन आसान कर देता है। यह मानव की हर तरह की शुद्धि का आसान उपकरण है। योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी विरासत है।
इसी सन्दर्भ में आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत बनरसी में ग्रामवासियों द्वारा हर साल 21 जून को दुनियाभर में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योगाभ्यास एवं यौगिक क्रियाओं को बढ़ावा देने और इसका आमजन में प्रचार-प्रसार करने के लिए एक पूर्वाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।
योग से हमेशा ऊर्जावान व सशक्त रहते हैं
इस अवसर पर पोस्ट मास्टर आशीष साहू ने बताया कि योग शारीरिक दृढ़ता के साथ आत्मिक शक्ति भी प्रदान करता है। जिससे हम सभी हमेशा ऊर्जावान एवं सशक्त रह सकते हैं। उन्होंने योग को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए सभी से योग को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाने की अपेक्षा की है।
कार्यक्रम में सरपंच खेलूराम साहू, धन्ना साहू, बीमा सलाहकार धन्ना साहू, तिलेश्वर साहू, पोस्टमास्टर आशीष साहू, पंच गोपाल साहू, किशन साहू, पुखराज साहू, मनीष साहू एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।