छत्तीसगढ़

परसकोल मे विशाल कबीर साहेब की मुर्ति पुनर्निर्माण कार्य का किया गया शुभारंभ

आरंग। आम जन मानस को सत्य के राह पर चलना सिखाने और समाज मे फैले कुरीतियो के प्रति सजग कराने और रूढीवाद सोच और परंपरा को छोड समाज को सत्य के मार्ग पर चलाने वाले सद्गुरू कबीर साहेब के मानने वाले अनुयायी कबीरपंथी जन अपने श्रध्दा को चौका आरती,पुजन, सत्संग आदि द्वारा प्रकट करते रहते है ।इसी कडी मे रायपुर जिले के आरंग ब्लाक के छोटे से गाव परसकोल मे भी कबीर पंथी जनों द्वारा अपने भावना को प्रकट करने हेतु सद्गुरू कबीर साहेब की मुर्ति प्रतीक रूप मे 31 फिट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी शुभारंभ समीति के अध्यक्ष श्री सुन्दर साहू द्वारा श्रीफल तोडकर एवं पुजा-अर्चना कर किया गया। ज्ञात हो कि उक्त मुर्ति पुरे विश्व मे कबीर साहेब जी की सबसे विशाल मुर्ति है।

 

उक्त कार्यक्रम मे विशेष रूप से समीति के सदस्यगण पप्पू पंपेश्वर साहू, यागेश्वर बंजारे, युधिष्ठीर साहू, संजय यादव,छन्नूलाल साहू, कार्तिक साहू,नरसिंग साहू, निर्मल साहू, दिनेश्वर साहू, डोमार निषाद, नरोत्तम साहू, हेमंत साहू, कमल निर्मलकर,तरूण निर्मलकर, डोमेश साहू, राकेश साहू,लक्ष्मीनारायण साहू आदि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

उक्त खबर समीति के मुख्य संचालक भुनेश्वर सुन्दर साहू के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button