एजुकेशन

सरस्वती शिशु मंदिर आरंग का परीक्षा परिणाम घोषित, व्यवस्थापक ने दी भैया बहनों को बधाई एवं शुभकामनाये….

आरंग।  डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति आरंग द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में 30 अप्रेल को परीक्षा परिणाम घोषित किया।स्थानीय परीक्षा के परिणाम शतप्रतिशत रहा। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक विनोद गुप्ता ने भारत माता सरस्वती माता ओम के छायाचित्र पर पूजन अर्चना कर परीक्षा परिणाम की घोषणा की।उन्होंने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर ऐसी संस्था है जहां भैया बहनो का बौद्धिक, मानसिक सांस्कृतिक व संस्कार के क्षेत्रों में आचार्यों के द्वारा कड़ी मेहनत करके निरंतर भैया बहनो को आगे लाने का सतत प्रयास किया जाता हैं ।ठीक उसी प्रकार वर्ष भर कमाए हुए भैया बहन का अंतिम सत्र के अंतिम दिवस को परीक्षा परिणाम आता है जिसमें कई भैया बहनों को अपने उन्नति के आकलन का अवसर मिलता है।प्राथमिक वर्ग के परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी। कक्षा अरुण से वर्षा कोसले 97.3% प्रथम , द्वितीय खुशी साहू 97% ,तृतीय मोक्षिता साहू 90% , कक्षा उदय से जाग्रति साहू 99.33 प्रथम, द्वितीय स्थान दिव्यांशु चौहान 94.66 ,तृतीय स्थान माधवी जलक्षत्री 94.33% , कक्षा प्रथम से पूजा निसाद, व कुणाल कन्नौजे 96 द्वितीय स्थान जानवी केवट 94% तृतीय स्थान ममता सेन93%,कक्षा द्वितीय से प्रथम स्थान हर्ष कोसरिया 98.5% द्वितीय प्राची देवांगन 97%,तृतीय स्थान निकिता धीवर 96%,कक्षा तृतीय से प्रथम स्थानअनन्या प्रजापति 98.5, द्वितीय स्थान लीन साहू97%,कक्षा चतुर्थ से प्रथम राधिका देवांगन 96.6%, द्वितीय मेहुल साहू95%,कक्षा पंचम से प्रथम स्थान धनञ्जय सिह ठाकुर91.25% द्वितीय स्थान लोकेश निसाद79%,कक्षा षष्ठ से प्रथम स्थान धनेश्वरी निसाद 89.66%द्वितीय स्थान नीरज निसाद80%,कक्षा सप्तम से प्रथम स्थान सागर निषाद 79.66% द्वितीय स्थान उर्वशी ध्रुव79.33%,कक्षा अष्टम से प्रथम स्थान सुष्मिता निषाद 86.83%द्वितीय स्थान मोनिका साहू83.5%,कक्षा नवम से प्रथम स्थान निशा यादव 89.28%, द्वितीय स्थान रिमझिम जलक्षत्री 86.42% प्राप्त किया।,विद्यालय की दीदीया अन्नपूर्णा वैष्णव , अम्बा पाल , ईश्वरी साहू,हेमलता यादव ,पूर्णिमा साहू, रूखमणी देवांगन ने भी बच्चो को बधाई देते हुए उन्हें आगामी सत्र के लिए मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम का संचालन आचार्य वशिष्ठ साहू ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button