क्राइमछत्तीसगढ़

गांजा व शराब कोचियों ने बिगाड़ा गांव का माहौल , एस पी से मिले नारा के पंचायत प्रतिनिधि

रायपुर । ग्रामीणों व पंचायत के लगातार समझाइश व मंदिरहसौद थाना प्रशासन के लगातार कार्यवाही के बाद भी ग्राम नारा के गांजा व शराब कोचियों ने ग्राम का माहौल खराब कर रखा है । मुट्ठी भर ये कोचिये नाबालिगों की आड़ में अपना धंधा चमका रहे हैं । शाम ढलने से लेकर देर रात तक खासकर भानसोज – छतौना सड़क मार्ग पर पड़ने वाले इस ग्राम में मुख्य सड़क मार्ग व यहां से लखौली जाने वाली ‌‌‌‌‌‌सड़क पर इन कोचियों का बोलबाला रहता है जो नाबालिग बच्चों के हाथों इसे बिकवाते हैं ।

थाना अमला की लगातार कार्यवाही के बाद भी इनके दुस्साहस को देखते हुये ग्राम पंचायत नारा के सरपंच हेमंत चंद्राकर के अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों ने बीते सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर हालात की जानकारी देते हुये ज्ञापन सौंपा । सरपंच के अनुसार श्री अग्रवाल ने ठोस व प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

ग्रामीणों व कतिपय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार इनमें से अधिकांश को बाहरी असमाजिक तत्वों द्वारा गांजा व शराब का खेप पहुंचाया जाता है तो कतिपय कोचिये स्वयं लाकर बेचते हैं । ग्रामीण इन्हें पकड़ने के असफल प्रयास अब तक कर चुके हैं पर समय – बेसमय इनके आने की वजह से सफलता नहीं मिल पा रहा

। थाना अमला की कार्यवाही के बाद अदालत से आसानी से जमानत पर छूट जाने के कारण इनका दुस्साहस और अधिक बढ़ जाने व इसी के चलते इनके द्वारा ग्रामीणों को चुनौती देने की बात भी ग्रामीण रखते हैं । इनके गतिविधियों की वजह से ग्राम का माहौल दिनोदिन बिगड़ते जाने व नौनिहालों पर दुष्प्रभाव पड़ने तथा महिलाओं , बच्चों व सभ्य नागरिकों का राह चलना दूभर होने की बात कहते हुये ग्रामीण इस पर रोक न लगा पाने के लिये पंचायत प्रतिनिधियों पर भी उंगली उठाने से नहीं चुकते । नाहक उंगली उठने से क्षुब्ध व आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों ने बीते दिनों एक बैठक कर इस संबंध में थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा के साथ-साथ एस पी से भी मुलाकात कर हालात की रुबरु जानकारी देने का निर्णय लिया ।

सरपंच श्री चंद्राकर ने इस संबंध में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा से भी संपर्क साधा जिन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने ‌‌के साथ – साथ ग्राम स्तर पर भी ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों को लगातार सक्रिय रहने का सुझाव दिया ।

प्रतिनिधि मंडल में पंच श्रीमती गायत्री चंद्राकर , श्रीमती चंपेश्वरी चंद्राकर , श्रीमती शीतला वर्मा , श्रीमती चित्रलेखा वर्मा , श्रीमती श्यामा वर्मा , श्रीमती दुर्गा वर्मा , श्रीमती मालती साहू , श्रीमती कंचन साहू , ओमनारायण शर्मा , परसराम साहू , भुनेश्वर साहू , कैलाश यादव , सरोज वर्मा व रोहित शर्मा शामिल थे । इधर उस दिन विलंब हो जाने की‌ वजह से थाना प्रभारी से मुलाकात न कर पाने की जानकारी देते हुये सरपंच ने शीध्र ही उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने की बात कही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button