छत्तीसगढ़
प्रदेश में महिला ने नहीं दिया शराब तो दो युवकों ने मारी गोली
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। नारायणपुर के पत्थलगांव में दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गायलूंगा गांव में सुबह 5 बजे दो बाइक सवार युवकों ने अपने घर के आंगन में काम कर रही महिला को गोली मार दी। मामले की सूचना मिलने के बाद नारायणपुर पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पत्थलगांव में सुबह 5 बजे दो अज्ञात युवकों ने शराब देने से मना करने पर महिला को गोली मार दी। जिसके बाद नारायणपुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। यह पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के गायलूंगा गांव का है।