बड़ी खबर-सिर्फ आश्वासनों से नही बनेगी बात,धरना,प्रदर्शन एवं रेल रोको आंदोलन को नागरिको का मिल रहा है समर्थन
आरंग।बाजार समिति के रेल रोको आंदोलन की घोषणा के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।परन्तु मांगो को लेकर रेल प्रशासन अभी भी गंभीर नही दिख रहा है।रेल प्रबंधक संबलपुर मंडल द्वारा बाजार समिति को पत्र भेज कर धरना प्रदर्शन और रेल रोको आंदोलन को रोकने का आग्रह किया है।
पत्र में उन्होंने बाजार समिति के मांगो को संज्ञान में लेने की बात तो कही है परंतु साथ ही स्टेशन के न्यूनतम आय का उल्लेख करते हुए स्वयं बाजार समिति के मांगो पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।आपको बता दे की आरंग के आरंग महानदी रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर बाजार समिति आरंग द्वारा 17 मई को रेलवे स्टेशन आरंग में धरना प्रदर्शन और रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई है। जिसकी सूचना रेलवे प्रशासन के अलावा सभी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है।
रेल विभाग के पत्र के बाद बाजार समिति ने सदस्यों ने एक अनौपचारिक बैठक कर पत्र के आग्रह को अमान्य करते हुए 17 मई को होने वाले धरना प्रदर्शन को नियत तिथि करने की घोषणा की है।ज्ञात हो की एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की मांग को कई स्वयंसेवी संगठनों और नागरिको द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है।जिसके चलते सिर्फ आश्वासन से यह आंदोलन रोकना उचित नही होगा। बाजार समिति द्वारा आंदोलन की रूप रेखा को अंतिम रूप देते हुए तैयारी में जुट गई है।