इस जिले पहुंचे मुख्यमंत्री, महुआ पेड़ के नीचे आमजनो से कर रहे भेंट मुलाकात, गांव के नजदीक राशन दुकान में नाम जोड़ने के दिए निर्देश…
सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कुदरगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने पहाड़ियों के बीच महुआ पेड़ के नीचे बैठकर आमजनों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण की मांग पर निर्देश देते हुए कहा कि उनके गांव के नजदीक राशन दुकान में उनके नाम जुड़ेंगे। अब उन्हें 16 किमी पहाड़ की दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी।
गड़ई पारा निवासी हरीलाल ने बताया कि गड़ई पारा के 25 परिवार को 16 किमी पहाड़ चढ़कर कुदरगढ़ आते हैं जिसमे 2:30 घंटे का समय लगता है। और यदि खराब रास्ते से आते हैं तो 35 किमी पड़ता है जहां नदी नाला खराब रास्तों का सामना करना पड़ता है। उनकी मांग है उनके गाँव को उनके नज़दीकी पंचायत घुडई से जोड़ा जाये जहाँ से उन्हे राशन लेना आसान हो जायगा।
यहाँ पहुंचकर उन्होंने पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया, स्टॉक रजिस्टर चेक कर पीडीएस हितग्राहियों से राशन वितरण की ली जानकारी ली । उन्होंने हितग्राही राजकुमारी से पिछले महीने मिले चावल, शक्कर, मिट्टी तेल, नमक के बारे में सवाल पूछे ।