छत्तीसगढ़

इस जिले में मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, बोले – खिलाड़ी चंदन को दी दो लाख रुपए की सहायता, पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की घोषणा…

सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर में सूरजपुर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व अमले को निचले स्तर पर काम करने की जरूरत है, राजस्व रिकार्ड की दुरुस्ती और नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन उचित ढंग से समय सीमा पर पूर्ण हों। वन अधिकार पट्टा के वितरण में सावधानी बरतें, वास्तविक हितग्राही को मिले यह भी ध्यान देने की बात कही।

 

सीएम ने कहा कि पेयजल संकट पर नरवा योजना का लाभ दिख रहा है। नरवा प्रोजेक्ट में तेजी से कार्य करने की जरूरत है। पंचायतों में काम सुधारने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि सुमेरपुर में टीचर नहीं जाते, बिहारपुर में एवजीदार पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग में बहुत कार्य करने की जरूरत है। अधिकांश अधिकारी अच्छा काम रहे हैं। जहां गड़बड़ी हो रही है, वहां सुधारने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो होना चाहिए वही हो, जो नहीं होना चाहिए वो बिल्कुल न हो। हालाँकि ये संतोषप्रद रहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की एक भी शिकायत नहीं मिली। गोधन न्याय योजना में खरीदी से लेकर राशि वितरण तक की प्रक्रिया में सब ठीक रहा। गौठान में स्व सहायता समूह अच्छा काम कर रहे हैं साथ ही शिक्षा में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सभी जगह तारीफ हो रही है।

 

सीएम ने पत्रकारों को उपहार देते हुए सूरजपुर में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की घोषणा की। गौ मूत्र के संग्रहण,उसके भंडारण प्रोसेसिंग , खरीदी रेट, बने उत्पादों के लिए मार्केट सब के लिये आंकलन करने कमेटी बनाई है।
सीएम ने कहा कि योजनाओ की धरातल पर स्थिति पर बोले मुख्यमंत्री :योजनाएं अच्छी चल रही है।शिकायते राजस्व की है ।उनका निराकरण कर रहे है। ऑनलाइन कॉल सेंटर खोल रहे है।

 

मुख्यमंत्री से आज सर्किट हाउस सूरजपुर में फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार ने मुलाकात की। 18 वर्षीय रुनियाडीह निवासी चंदन वुशु, थोडा, थांगता, एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स का खिलाड़ी है। चंदन ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है । थोडा खेल में हिमाचल प्रदेश के शिमला में चंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। चंदन में मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि गरीब किसान परिवार का बेटा हूं।

 

 

छत्तीसगढ़ की तरफ से नेशनल कंपीटिशन में खेलने जाने का खर्चा ज्यादा होता है। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में चयन होने के बाद भी खुद के खर्च पर खेलने जाना संभव नही हो पा रहा है। चंदन ने बताया कि 11 मई को रायपुर में पंकरेशन एथेलिमा की स्पर्धा में खेलने जाना है। उसने मुख्यमंत्री से खेलने जाने के लिए और ठहरने आदि के लिए सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। जिसके बाद सीएम ने चंदन को दो लाख रुपये की सहायता दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button