छत्तीसगढ़ में ‘सुरक्षित नहीं है राजधानी, तो प्रदेश का क्या हाल होगा’- धरमलाल कौशिक
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज राजधानी रायपुर में हुए 50 लाख रुपए की लूट मामले में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ की राजधानी ही सुरक्षित नहीं है, तो प्रदेश का क्या हाल होगा? ये अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में समीक्षा बैठक की थी। बैठक के बाद भी इस तरह की वारदातें नहीं थम रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। बता दें कि बीते दिनों माना थाने क्षेत्र में व्यापारी 50 लाख रुपए नगद लेकर जा रहा था।
इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने देवपुरी पेट्रोल पंप के पास व्यापारी का रास्ता रोककर हमला किया और लूट को अंजाम दिया। इससे व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।