बिलासपुर। जिले में चोरों ने परीक्षार्थियों के दर्जनभर से ज्यादा मोबाइल ले उड़े। बताया जा रहा है कि CBSE बोर्ड कि परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स सेंटर के बाहर वाहन पार्किंग किए हुए थे। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, उकता मामला रिंग रोड स्थित सेंट फ्रांसिस का है। जहां परिसर अंदर मोबाइल-बैग प्रतिबंधित होने के चलते १०वीं के परीक्षार्थी अपने-अपने मोबाइल स्कूटी में ही छोड़ अंदर चले गए थे। जिसके बाद चोरों ने मौका मिलते ही दर्जनभर से ज्यादा मोबाइल चोरी कर भाग खड़े हुए। जब विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के बाद निकले तब इस मामले का खुलासा हुआ।
स्कूल प्रबंधन दे रहा गोल-मटोल जवाब :
छात्रों ने अपने अपने मोबाइल की आसपास तलाश की। फिर स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रों ने बताया कि रेलवे स्कूल परिसर से इससे पहले भी मोबाइल चोरी की घटनाएं हो चुकी है। उनके भी गाड़ी की डिक्की का लॉक तोड़कर इसी तरह मोबाइल चोरी की गई है।