छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दिखा अजीबो-गरीब जहरीला सांप, तालाब में डसने से एक बच्चे की मौत

राजनांदगांव। राजनांदगांव में एक अजीब फन वाला सांप दिखा है। इस सांप का वीडियो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है। शीतला तालाब के पास देखे गए इस सांप का फन हरे रंग का है, जबकि बाकी हिस्सा चितकबरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लखोली के शीतला तालाब में विभिन्न प्रजातियों के सांपों ने डेरा जमा लिया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस सांप के मुंह का हिस्सा तो हरे रंग का है, जबकि बाकी का भाग चितकबरा। तालाब में सांप होने की जानकारी के बाद दहशत का माहौल है। लोग इस तालाब का उपयोग करना बंद कर दिया है।

 

5 एकड़ के इस तालाब के दोनों तरफ महिला और पुरुषों के लिए घाट बने हुए हैं। इसके एक बड़े हिस्से में जलकुंभी के समान कमल फूल और ढेश की खेती की जा रही है। इस जलीय पौधे में ही कई प्रजाति के सांपों के होने का दावा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले बाहर के बच्चे यहां आए थे।

इनमें से कुछ बच्चे तालाब में उतरे और एक ने कमल का फूल निकाला। उसी समय बच्चे के हाथ में चुभन महसूस हुई, मगर तब सामान्य कीड़े की बात मानकर लोगों ने इसे अनदेखा कर दिया। बाद में उनमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद तालाब में सांप का सच सामने आया।

तालाब में सांप होने की जानकारी के बाद इलाके के लोग तालाब की सफाई कराने की मांग कर रहे हैं। उस पर से हरे रंग के फन वाले सांप के होने और एक बच्चे की मौत के बाद तो दहशत और बढ़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button