राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत
आरंग। सोमवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय तीन दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इस अवसर पर रायपुर डाइट से आए अधिकारी गण अनुपमा श्रीवास्तव एवं पीएल टंडन ने प्रशिक्षण मूल उद्देश्यों को स्पष्ट किया वही विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की बात की एवं प्रशिक्षण देते हुवे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कश्यप एवम अपर्णा तिवारी व्याख्याता मंदिर हसौद ने प्रशिक्षण का लाभ प्रत्येक स्कूल कक्षा 1 से 12 तक पहुंचने की बात करते हुवे न केवल शाला के प्रत्येक बच्चे ,शिक्षक, व अन्य कर्मचारियों पर आपदा विपदा पर प्राथमिक सुरक्षा,उपचार ,निदान और इसके व्यापक प्रभाव को स्पष्ट किया अपितु मॉक ड्रिल(डेमो) ,स्ट्रेचर बनाना,गांठ बनाना,लिफ्ट बनाना करके भी दिखया।
प्रशिक्षण में विस्तार से विपदा,संवेदन शिलता,कमजोर कड़ी,जोखिम,क्षमता विकास पर विचार आमंत्रित करते हुवे प्रत्येक विद्यालय में एस एम डी सी (शाला सुरक्षा प्रबंधन समिति) की अनिवार्यता,बाल सुरक्षा केबिनेट गठन,शनिवार को सुरक्षित शनिवार गतिविधि,शिक्षको की जिम्मेदारी,पूर्व सुरक्षा तैयारी, एस एम सी का सहयोग पर फोकस किया गया एवम प्राथमिक उपचार बॉक्स,आग से सुरक्षा,जल सुरक्षा पर सचेत रहने के साथ सोर्स व सपोर्ट जुटाने की बात कही गई ।प्राथमिक सहयोगात्मक के लिए व्यक्ति के अंदर 5 एस अर्थात सब्जेक्ट नालेज, सिक्योरिटी, सोर्स एंड सपोर्ट, सिक्योर, सेनीटाइजर के आयाम बताए गए ।
इस प्रशिक्षण 48 संकुल सीएसी गण यथा ओंकार वर्मा , हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला,प्रह्लाद शर्मा, सुरेंद्र चंद्र सेन, नेत्र चंद्र जोशी, नूतन मंडल, विजय देवांगन, दीपक दुबे, अमित अग्रवाल, रोशन चंद्राकर,होरी लाल पटेल, कुसुमलता कुर्रे आदि एवं प्रत्येक संकुल से एक शिक्षक गीतांजलि मितांजलि महंती, उत्तम गेंदे, अरविंद वैष्णव, अनीता सिंह, शिवपाल चंद्रा ,नारायण साहू ,भूषण जलक्षत्री आदि सबकी उपस्थिति रही ।