ग्राम भैंसा मे लगा पशु चिकित्सा शिविर किसानो को मिला लाभ
आरंग। ग्राम के पशु चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा का आयोजन किया गया शिविर मे पशुपालको को विभागीय जानकारी के साथ पशु पालन हेतु के सी सी ऋण संबंधित जानकारी दी गयी, शिविर मे 65 पशुवो का उपचार, 24 को कृमिनाशक दवा, 51 का जु किलनी नाशक छीड़काव,44 औषधि वितरण, 216 टीकाकरण व सैंपल जांच की गयी!शिविर मे पशु चिकित्सालय भैंसा के समस्त स्टॉफ के साथ मोबाइल यूनिट एवं जिला अनवेशन प्रयोगशाला रायपुर उपस्थित रहे, उक्त शिविर मे सरपंच डुगेश साहू का विशेष सहयोग रहा।
शिविर मे पशु चिकित्सक सहायक डॉक्टर अंजुम रानी, विक्रम पाठक, एस के राय, अपर्णा पटेल, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी वीरेन्द बालकरण साहू, मनीष महिलाग, मुकेश धीवर,भारती टंडन,विष्णु साहू, रंजीत साहू, प्रमिला यादव, सुशील वर्मा,धनीराम कौशिक, दिनेश साहू, प्रभु साहू, विनोद यादव का योगदान रहा। यह जानकारी दाऊ डॉ गामू धुरंधर( करमा वाले )द्वारा प्रेषित है इस शिविर से बहुतायत पशु पालकों को लाभ मिला, यह आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे स्थानीय लोगो को जानकारी के साथ लाभ मिले और पशु पलकों मे वृद्धि हो।