ग्राम भैंसा के कबीर कुटी आश्रम के लोकार्पण पर एक दिवसीय मेला का हुआ आयोजन, गुरु का आशीर्वाद लेने उमड़ा जनसैलाब
आरंग। मंगलवार को आरंग विधानसभा के ग्राम भैंसा एक दिवसीय मेला का आयोजन एवं भंडारा में गोस्वामी डॉ भानुप्रताप साहेब की आगमन पर समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मिलकर रैली मांदर झान्ज से भव्य स्वागत किया गया । साहेब के कर कमलो से कबीर कुटी का लोकर्पण किया साथ ही साथ साहेब का मंच के माध्यम से दर्शन एवं आशीवाद लेने भक्तो, ग्रामवासी की भीड़ उमड़ी पड़ी , उसी बीच श्रीमति दिव्या अनिल सोनवानी ने साहेब के दर्शन कर आशीर्वाद लिए एवं क्षेत्रवासियों खुश हाली सुख शांति के लिए मांगी आशीर्वाद।
साहेब के आगमन की तैयारी कबीर पंथी भक्त तैयारी मे जोरों से लगे हुए थे साहेब के आने से ग्राम भैंसा धन्य हो गए , कबीर कुटी साहेब साहब के द्वारा लोकार्पण करने बहुत दिनों की आस थी और जो 25 मार्च को पूरा हुआ, कबीर कुटी लोकार्पण के दौरान विशाल भंडारा का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर साहेब का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को धन्य मान कर घर वापस लौटे ।
रात्रि में चौका आरती आयोजन किया गया था जिसमें समस्त ग्रामवासी ग्राम प्रमुख कबीरपंथी भक्तगण सरपंच पंच उपस्थित रहे। इस प्रकार के आयोजन से गांव में एक अलग खुशी का माहौल बना रहता है इस कार्य कर्म मे प्रमुख रूप से समस्त ग्राम प्रमुख, माता बहिनी , युवा साथी,आस पास के मुखिया संजय डीडी पूर्व विधायक आरंग, अनिल सोनवानी प्रति. सभापति ज प आरंग प्रदेश सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान छ ग अमीन माता महिला समिति भावसिंह वर्मा,ग्रामीण अध्यक्ष दिन दयाल धीवार,खोरबाहरा धिवर , दयालु वर्मा, केवल वर्मा , सद् गुरु कबीर साहेब नव युवक मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा , उपाध्याय ग्राम के सरपंच डुगेश साहू , राजू वर्मा सचिव ,सा सचिव पवन साहू , हीराराम वर्मा कोषाध्यक्ष, संरक्षक गजेंद्र वर्मा जी जितेंद्र नारंग, भारत राय , वेदराम खुटे,कांति वर्मा, भीखम् वर्मा, देवचरण साहू,डॉ जयसवाल,उत्तम साहू, ऋषि महराज, पहलाद जयसवाल , इंदारमन धिवर्,कमल नारायण साहू,भक्त जन उपस्थित थे।