छत्तीसगढ़ के सीएम ने की बड़ी घोषणाएं, नयापारा भैंसगांव से सौंरागांव तक बनेगी पक्की सड़क, जानें और क्या मिला ख़ास…
बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के दौरान बस्तर विधानसभा के भैंसगांव पहुंचे। यहां उन्होंने 16 करोड़ 83 लाख रु. के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने यहां पहुंचकर सबसे पहले “रूपशिला माता देवगुड़ी” में विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली हेतु कामना की।
मुख्यमंत्री ने देवगुड़ी स्थल पर कदम्ब के पौधे का रोपण कर देवगुड़ी मरम्मत कार्य का भी भूमिपूजन किया। इसी के साथ उन्होंने क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी –
नयापारा भैंसगांव से सौंरागांव तक पक्की सड़क की घोषणा
आश्रित गांव सौंरापाल के माध्यमिक स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन
बस्तर डाइट डीएड को बी एड में उन्नयन की घोषणा
ग्राम चोकर में विद्युत उपकेन्द्र की घोषणा
गांव नंदीसागर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा
बड़े चकवा ग्राम में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा