75 ग्राम पंचायत के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी
बलौदाबाजार। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर पंचायत के विकास कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने के चलते जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने 75 सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है।
विकासखंड बलौदाबाजार-
लापरवाही बरतने वाले सचिवों में विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजी सचिव बाबूलाल साहू,अहिल्दा काशीराम रजक,भद्रापाली भूषण वर्मा, सिरियाडीह रामगोपाल,खैरताल वीरेन्द्र कुमार साहू, मुड़ियाडीह रामनाथ बंधे, शुक्लाभाठा रामकुमार वर्मा, पहंदा संत कुमार अनंत,भरसेली प्रेमलाल हिरवानी करमदा विजय कुमार बंधकर, कोलियारी पुष्पा साहू। विकासखंड भाटापारा के अंतर्गत पंचायत सचिव रामपुर संतोष कुमार ध्रुव, केसला कांति ध्रुव, अमेठी ओमप्रकाश जोशी, करहीबाजार सुंदरलाल पाल, पासीद संतोष धु्रव, मेकरी बृजलाल कैवर्त, टोनाटार खेदूराम निषाद शामिल है।
विकासखंड पलारी-
खोलवा बंशीलाल वर्मा, बोरसी ध विष्णु प्रसाद वर्मा, पौसरी लखेश्वर, दतरेंगा भोजराम साहू, खपराडीह राजेन्द्र कोशले, लालपुर प्रीतम कुमार बघेल, परसवानी क बहोरिक मरावी, अकोली दिलवर सिंह, कोनी मनहरण लाल धीवर। विकासखंड पलारी के अंतर्गत पंचायत सचिव ससहा देवेन्द्र मिरी, केसला हेमराम पटेल, ठेलकी सोमकुमार साहू, कोनारी भोजराम पटेल, सर्रा सुरेश कुमार। विकासखंड कसडोल के अंतर्गत पंचायत सचिव मल्दी जगदीश कैवर्त्य, बलौदा मोहित राम, मटिया हेमलाल साहू, गजराडीह नरेंद्र कुमार दीवान, छांछी तुलसी राम अंचल, सिनोधा कमल दास शामिल है।
विकासखंड सिमगा-
इसी तरह से पीपरछेड़ी चंद्रभान पटेल, टेमरी रामायण सिंह पैकरा, सुकली मधुबाला बंजारे, भवरिद नरोत्तम पैकरा, चरोदा ब नरेश जगत, रंगोरा जगत राम चौधरी, अर्जुनी म मूलचंद जायसवाल। विकासखंड सिमगा के अंतर्गत पंचायत सचिव बिटकुली हीरालाल साहू, नेवारी दुजे कुमारी, दौंरेगा रामेश्वर प्रसाद साहू, केस्दा चंद्रपाल जोगी, सकरी शिवेश वर्मा, बिनैका कैलाशपुरी गोस्वामी, दुलदुला रामकुमार निषाद, कचलोन मलिकराम साहू, मुड़पार दुजेराम यदु, खण्डुवा शौकीलाल, बरडीह नेतराम यादव, चौंरेगा वरन ढिकड़े, पेण्ड्री इनुरम ध्रुवो, गोरदी पूनम श्रीवास्तव शामिल है ।
करहुल चंद्रशेखर निषाद, चंदेरी विकासचंद्र साहू, झीपन तेजराम वर्मा, नेवधा महेश वर्मा,बिलाईडबरी पूरनलाल ध्रुव, टेकारी सरजु प्रसाद ध्रुव, पड़कीडीह नरसिंह वर्मा, खिलोरा संजय कुमार वर्मा।विकासखंड सिमगा के अंतर्गत पंचायत सचिव बेलटिकरी ईश्वर प्रसाद जैसवाल, बालपुर मणिकदास मानिकपुरी,बांसउरकुली ओमप्रकाश यादव, गेड़ापाली तुलसी साहू, पिपरभावना ते तुलसी खटकर,ठरकपुर डुरूरमगढ़ धनेश्वर साहू, बम्हनपुरी मुरलीमनोहर साहू,सिंघीटार बंशीलाल मैत्री शामिल है।