अगर आप बनाने जा रहे है खुद का आशियाना तो आपके लिए है खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में सरिया की कीमतों आई बड़ी गिरावट, सीमेंट में भी आंशिक गिरावट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले पखवाड़े भर से आसमान छू रहे सीमेंट और सरिया के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सीमेंट और सरिया के दाम घटने से बिल्डरों और निजी मकान बनाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। सरिया के दाम 10 से 25 हजार रु प्रति टन में कम हुआ है।
वहीं सीमेंट में प्रति बोरे में 50 रुपए तक दाम घट गए हैं। इससे अब फिर से निजी मकान बनाना लोगों के लिए आसान हो गया है। लोगों को मकान बनाने के लिए अब ज्यादा लागत नहीं उठाना पड़ेगा। इससे पहले मार्च माह में सरिया के दाम 80000ru से लेकर 88000 रु प्रति टन हो गए थे जो अब घटकर 62000 रु तक का रेट आ चुका है।
पलारी के आर के ट्रेडर्स के संचालक व्यवसाई सुदीप्त वर्मा ने बताया कि सरिया के भाव में आगे ओर गिरावट आ सकती है,इसका कारण उन्होंने बताया की मार्केट में निर्माण कार्यों में मंदी चल रही है इस वजह से कीमतों में काफी गिरावट देखी जा रही है।